नागौर : बाइक से जा टकराई टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, चार की मौत और दो घायल

By: Ankur Fri, 31 Dec 2021 10:46:56

नागौर : बाइक से जा टकराई टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, चार की मौत और दो घायल

बीती शाम नागौर जिले के पादूकलां इलाके में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार बाइक से जा टकराई और चार लोगों की जान चली गई। जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसा नागौर जिले के पादूकलां इलाके के लाम्पोलाई के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार गुरुवार शाम मेड़ता सिटी से अपने गांव जा रहे थे और कार सवार थांवला से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे।

पादूकलां SHO सुमन कुलहरि ने बताया कि हादसे में बाइक सवार चतुराराम (50) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी पादू खुर्द, शिवलाल (40) पुत्र छगनाराम मेघवाल और सुशील (30) पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी पादू खुर्द और कार ड्राइवर नौरतराम पुत्र माधुराम जाट निवासी थांवला की मौत हो गई। कार सवार ​​​​बुधाराम पुत्र भंवराराम और घेवरि पत्नी दूदाराम निवासी राताढुंढा घायल हो गए, जिनका अजमेर में इलाज चल रहा है। ​​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का टायर फटने के बाद तेजी से लहराई और बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भी कार कंट्रोल नहीं हो पाया और खेजड़ी में जाकर गिरी।

दरअसल, चतुराराम को अपनी 2 बेटियों का 15 जनवरी को मुकलावा करके ससुराल भेजना था। इसके लिए चतुराराम अपने दो पड़ोसियों शिवलाल और सुशील के साथ गया था। वहीं सुशील को आज काम-धंधे के लिए अहमदाबाद जाना था। इसके लिए उसने टिकट बना रखा था, लेकिन लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए और हादसे में तीनों की मौत हो गई। तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : आमजन के लिए खुशखबरी! शुरू हुई 100 से अधिक ट्रेनों में जनरल टिकट/MST सुविधा

# बिना सत्यापन सिम देने वाले विक्रेताओं पर अब गिरेगी गाज! सायबर ठगी में होता हैं इनका इस्तेमाल

# समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले सपा MLC पुष्पराज जैन के घर IT की रेड

# पिंक बिकिनी में समंदर में नहाते हुए बेहद खूबसूरत लगीं दिशा पटानी, वीडियो वायरल

# कोटा : दलदल में फंसी गाय को बचाने के लिए मुस्लिम युवक ने लगाई अपनी जान की बाजी, था मगरमच्छ का खतरा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com